Events and Activities Details
Event image

An Extension Lecture on the Topic "Cyber Crime" organized by Women Cell.


Posted on 09/09/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में महिला प्रकोष्ठ द्वारा 'साइबर क्राइम' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका कुमारी मधुबाला द्वारा किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा सहारण ने छात्राओं को साइबर क्राइम से अवगत कराया व इसकी खामियां बताई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बतौर सब इंस्पेक्टर दिनेश (सदर थाना) ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया आधुनिक समय में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने छात्राओं को बताया कि साइबर क्राइम में नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है।इसमें डाटा हैकिंग , ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड के जरिए अपराधी अपराध को अंजाम देता है। किसी भी नए ऐप का प्रयोग करते समय उसके निर्देशों को जरूर पढ़ें। व्याख्यान को जारी रखते हुए उन्होंने कहा मोबाइल में आए ओटीपी को किसी के साथ भी सांझा न करें। छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में अपने व्याख्यान में बताया किस तरह से साइबर क्राइम का शिकार होने पर अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in, नजदीक पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में दर्ज करवा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में कुमारी मधुबाला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।