Events and Activities Details
Event image

Celebration of 78th Independence Day


Posted on 15/08/2024

आज राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में 78वा स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज देश अपना 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हमें देश को असल मायने में अगर तरक्की के रास्ते पर ले जाना है तो हमें अपने अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए। देश का हर नागरिकंजब अपना काम ईमानदारी से करेंगे और भ्रष्टाचार से दूर रहेगा तो भारत को विश्व शक्ति बनने में समय नहीं लगेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ एलिजा कुंडू ने कहा कि लहराते तिरंगे को देख कर खून में जोश बढ़ जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर श्री सतबीर जी ने किया ।इस अवसर पर पंडित राघवाचार्य जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और राधा और स्नेहा BA प्रथम वर्ष की छात्रा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।