Events and Activities Details |
An Extension Lecture on Financial Awareness Organized by Placement Cell and Commerce Department
Posted on 11/01/2025
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में दिनांक 09.01.2025 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा जी के संरक्षण में वाणिज्य विभाग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा 09 जनवरी 2025 को महाविद्यालय में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता श्री जगदीप सिंह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सर्टिफाइड ट्रेनर रहे। विस्तार व्याख्यान के दौरान प्रोग्राम का मंच संचालन करते हुए मैडम शाइना ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य वक्ता श्री जगदीप जी ने छात्राओं को अपने व्याख्यान में संबोधित करते हुए जीवन में वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन अपने विभिन्न लक्ष्यों को पूरा करने के लिए फाइनेंस की आवश्यकता होती है। यदि जीवन में मुश्किल समयं के लिए बचत न की हो तो हमें बहुत समस्याओं का सामना करना होता है। बचत के साथ साथ आय को बढ़ावा देना इस विस्तार व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य रहा। उन्होंने बचत एवं निवेश के विभिन्न महत्वपूर्ण उद्देश्यों जैसे उच्चतर शिक्षा और वृद्धावस्था व रिटायरमैन प्लान आदि के नियोजन के बारे में बताया। छात्राओं ने मुख्य वक्ता से फाइनेंस से सम्बंधित शंकाओं का निवारण किया। श्री जगदीप जी ने मुद्रा अवमूल्यन और महंगाई का बचत पर प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने शेयर मार्केट के विभिन्न क्षेत्र जैसे SIP STP Bonds एकमुश्त निवेश व म्यूचुअल फंड्स सरकारी प्रतिभूतियां के बारे में विस्तार से बताया।
|