Events and Activities Details
Event image

Tribute to Respected Lata Mangeshkar Ji


Posted on 07/02/2022

स्वर साम्राज्ञी आदरणीय लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि आज 7 फरवरी 2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में संगीत विभाग द्वारा विश्व की महान गायिका लता मंगेशकर जी को 2 मिनटों का मौन धारण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने अपने भावपूर्ण शब्दों में लता जी को याद किया। संगीत विभागाध्यक्ष श्रीमान सतबीर द्वारा आदरणीय लता मंगेशकर जी के जीवन का संक्षिप्त ब्यौरा दिया गया और बताया कि लता जी की दादी येसुबाई जी गोवा के मंगेशी मंदिर में देवदासी थी। लता जी के दादा ने उस समय में देवदासी से शादी कर ली जो बहुत ही साहस का कार्य था। वैसे तो इनका सरनेम हार्डीकर था लेकिन शायद गोवा के मंगेशी स्थान पर रहने के कारण अपना सरनेम हार्डीकर के स्थान पर मंगेशकर रख लिया। स्वर साम्राज्ञी को समर्पित इस विनम्र श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राएं और प्राध्यापिका एलिजा कुंडू जी, प्राध्यापक जगदीप चहल जी, प्राध्यापिका प्रवीण चहल जी, मैडम वसुंधरा जी, मैडम साइना जी आदि भी उपस्थित रहे।