Events and Activities Details |
First Aid Training Program organized by Red Ribbon and Red Cross
Posted on 24/04/2024
दिनांक 16-04- 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार के प्रांगण में रेड रिबन और रेड क्रॉस क्लब द्वारा प्राथमिक चिकित्सा बारे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी, हिसार की तरफ से जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती विनोद कुमारी व ट्रेनर श्रीमान कुलदीप ने भाग लिया। श्रीमती विनोद कुमारी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई और अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम व उनकी उपयोगिता बारे छात्राओं को अवगत करवाया गया। श्रीमान कुलदीप द्वारा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित विस्तृत व्याख्यान व विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डॉ रमेश कुमार आर्य जी द्वारा छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अच्छा रहन-सहन व खान-पान पर ध्यान देकर स्वस्थ जीवन जीने और दूसरों को रोग मुक्त जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने की जागरूकता पैदा की गई व रक्तदान तथा अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। रेड रिबन क्लब इंचार्ज डॉक्टर अनीता तनेजा द्वारा प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन फर्स्ट एड इंचार्ज डॉक्टर रणधीर सिंह द्वारा किया गया।
|