Events and Activities Details |
Diwali Mela "Umang"
Posted on 11/11/2023
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में प्राचार्य श्री एस एस ढाँढा के नेतृत्व में दीवाली महोत्सव के उपलक्ष्य पर 'उमंग उत्सव 'का आयोजन 09.11.2023 को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ नीलम कुमारी, संयोजिका व डॉ विजेंदर बैनीवाल और डॉ वसुंधरा सह संयोजक की देख रेख में किया गया । इस आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं और हिसार ज़िले के अन्य महाविद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने भिन्न भिन्न प्रकार के स्टाल लगाये । कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य एस.एस.ढांडा, मुख्य अतिथि अनुपमा अग्रवाल सदस्य बाल कल्याण समिति हिसार, विशिष्ट अतिथि प्राचार्या वीना बहल, राजकीय महाविद्यालय अलेवा व प्राचार्य अनिल महता, राजकीय महाविद्यालय, खेड़ी चौपटा ने अपने कर कमलों से सरस्वती मां पर दीप प्रज्ज्वलित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस एस ढाँढा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ वैभव बिदानी, भाजपा कार्यकर्ता, डॉ नरेंद्र कुमार, को-ऑर्डिनेटर , कृषि विज्ञान केंद्र, हिसार, प्रॉ अनिल गौतम, राजकीय महाविद्यालय, नलवा ने भी दिवाली मेले का दौरा किया । तत्पश्चात् द्वारा सरस्वती वंदना पर एक नृत्य की प्रस्तुति दी । दीपावली के पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक गतिविधियों का दृश्य अति मनहोहक प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के साथ -साथ अन्य महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अनेक प्रकार के खाद्य व्यंजनों का स्टाॅल लगाई गई। जैसे -फ्रूट चाट, आर्ट एंड क्राफ्ट, फास्ट फूड, सोडा, साज-सज्जा व सजावट का साजो सामान आदि। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि प्रॉ वीणा बहल एवं श्रीमती संजना सातरोड ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया एवं पाँच सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कृत किया । अपने संबोधन में मुख्या अतिथि श्रीमती अनुराधा अग्रवाल ने कहा की हम सभी अपने ज्ञान और शिक्षा की ज्योति से संपूर्ण समाज को रोशन कर सकते है । उन्होंने कहा कि एक नारी तीन घरों को रोशन करती है। प्राचार्य श्री एस एस ढाँढा ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा की वे आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग ले ।
|