Events and Activities Details
Event image

State Level Geography Quiz Contest Organized by Geography Department


Posted on 06/03/2024

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता काबिले तारीफ: डॉ. रमेश आर्य दिनांक 05.03.2024 कोराजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में भूगोल विभाग के द्वारा राज्य सतरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें रोहतक, जींद, सिरसा, फतेहाबाद व हिसार के महाविद्यालयों के छात्रों द्वारा भाग लिया गया राज्य सत्र पर अलग-अलग महाविद्यालय से 20 टीमें आई। इन सभी 20 महाविद्यालय से 60 विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी ज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन किया । अधिक प्रतिभागी होने के कारण भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शर्मा के द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करवाया गया और जिसमें से आठ टीमें सिलेक्ट की गई । इसके बाद इनका भूगोल विषय के ज्ञान का निरीक्षण किया गया । जिसमें प्रोफेसर करतार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर प्रदीप शर्मा के द्वारा किया गया इस दौरान प्रथम स्थान पर जींद जिले के राजकीय महाविद्यालय की टीम रही । द्वितीय स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिसार के विद्यार्थियों द्वारा निश्चित किया गया तथा तृतीय स्थान पर दो महाविद्यालय सीआरएम जाट कॉलेज हिसार तथा राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थी रहे। राज्य स्तरीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों तथा शिक्षार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ भूगोल की विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें विद्यार्थियों को जीवन में सफलता की ओर अग्रसर करने के लिए संघर्षशीलता का माध्यम भी प्रदान करती हैं । उन्हें विभिन्न भूगोलिक विशेषज्ञताओं के साथ भूगोल के आधारभूत पहलुओं जैसे खेती, जलवायु और भू–संसाधनों पर विचार को विकसित करने तथा उनके साथ आत्म साक्षात्कार करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। डॉक्टर आर्य ने आगे कहा कि ज्ञान पर आधारित अर्थव्यवस्था में भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता काबिले तारीफ होती है। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा टीम को प्राचार्य महोदय की उपस्थिति में सम्मानित किया गया ।