Events and Activities Details |
Har Ghar Parivaar – Suryanamaskar
Posted on 16/02/2024
दिनांक 12.02.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में आयुष विभाग मे कार्यरत आयुष योग सहायक पूनम जी, कविता जी, राहुल जी, लक्ष्मी जी, उर्मिला जी ने छात्राओं को सूर्य नमस्कार योग के बारे में जानकारी दी और योग करवाने का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ एलिजा कुंडू, प्रोफेसर अमित बंसल, प्रोफेसर विपिन बब्बर उपस्थित रहे और छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार आसान का अभ्यास किया।
|