Events and Activities Details |
Advertisement Making Competition Organized by Commerce Department
Posted on 15/10/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के वाणिज्य विभाग ने दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को विज्ञापन कॉपी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में वाणिज्य की विभिन्न कक्षाओं से कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर बी.कॉम अंतिम वर्ष की इशिता और दूसरे स्थान पर बी.कॉम प्रथम वर्ष की पूजा और तीसरे स्थान पर बी.कॉम प्रथम वर्ष की हंसा रहीं। उप प्राचार्य डॉ. एलिजा कुंडू ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के प्रतिस्पर्धी आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा बधाई भी दी। वाणिज्य विभाग के प्रमुख श्री सतीश सिंगला ने भी विद्यार्थियों को वाणिज्य विषय पर अपनी पकड़ बनाए रखने और सफल होने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की आयोजक टीम में डॉ. अनिता तनेजा और हीना पाहुजा और अनु गोयल तथा सुमन बंसल ने बहुत समन्वयपूर्वक अपनी भूमिका निभाई।
|