Events and Activities Details
Event image

Orientation Program for BCom First Year Students


Posted on 11/09/2022

10 सितंबर 2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में वाणिज्य विभाग द्वारा बीकॉम प्रथम की छात्राओं के लिए ऑरीएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री सतीश सिंगला ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अपने भविष्य निर्माण के लिए अनुशासन में रहकर अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित भाव रखना चाहिए तथा अपने किसी भी समस्या के समाधान हेतु अपने मेंटर्स एवं प्राध्यापकों से सम्पर्क करना चाहिए । तत्पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने छात्राओं को नियमित रूप से कॉलेज आने के लिए प्रोत्साहित किया । डॉ आशा ने छात्राओं को विभिन्न सेल, क्लब एवं महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों के रूबरू करवाया एवं उन्हें प्रेरित किया की वे अपने हुनर को निखारें ताकि तीन वर्ष बाद जब वे महाविद्यालय से जाएँगी तब एक बेहतर परिष्कृत रूप एवं आत्मविश्वास से जाएँगी । इसी के साथ उन्होंने छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने एवं आलोचनातमक चर्चा करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष मंजु लता, राकेश, बिमला, किरण बिशनोई, अनु, परवीन आदि उपस्थित रहे ।