Events and Activities Details |
Closing Ceremony of NSS Seven Day Camp
Posted on 13/03/2024
भारत को अपनी संस्कृति, सभ्यता और भाषा पर गर्व करना चाहिए: डॉ. रमेश आर्य
राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह 08.03.2024 को “आत्मनिर्भर भारत” समारोह के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर समाज सेविका नारी नारायणी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गुंजन गोयल व समाजसेवी श्री रमेश खत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी हिना पाहुजा द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश आर्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि आत्मनिर्भरता के लिए, भारत को कृषि, उद्योग, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय संस्थानों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्वावलंबी बनने की आवश्यकता है। विकास के इन सभी क्षेत्रों में नवीन संरचनात्मक परिवर्तन किए जाने चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि भारत को अपनी संस्कृति, सभ्यता और भाषा पर भी गर्व करना चाहिए ताकि हम भारत को विश्व के सम्मानित राष्ट्रों में एक महत्वपूर्ण स्थान पर पहुंचा सके। श्रीमती गुंजन गोयल ने कहा की महिलाएं शुरू से ही सशक्त रही है, बस महिलाओं को अपनी ताक़त व प्रतिभा पहचाने की ज़रूरत है। श्री रमेश खत्री जी ने बताया कि महिलाएं विभिन्न कलाओं व व्यवसाय का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शाइना तेहरिया ने शिविर की सात दिवसीय रिपोर्ट पढ़ी व शिविर में हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान स्वयं सेविकाओं द्वारा आत्मनिर्भरभारत व मतदाता जागरूकता पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कविता, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। शिविर में सर्वश्रेष्ठ वॉलंटियर का अवार्ड महक को व सर्वश्रेष्ठ टीम का अवार्ड समर्थन टीम को दिया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टीफ़िकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
|