Events and Activities Details
Event image

Organized a Workshop for the Safety of Girl Students


Posted on 04/05/2024

एक सेकंड के लिए भी बेटियां अपने अंदर चल रहे गलत विचार का समर्थन न करें: प्राचार्य डॉक्टर रमेश आर्य 22.04.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस में मुख्य वक्ता के तौर पर पुलिस अधीक्षक, सेंट्रल जेल, आज़ाद नगर श्री रमेश कुमार शामिल हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा आज के समय में एक गंभीर विषय है। इसके लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि लड़कियाँ व महिलायें स्वयं अपनी सुरक्षा करे। लड़कियों को अपने अधिकारों व क़ानून के बारे में जानकारी होनी चाहिए और साथ ही ग़लत के ख़िलाफ़ लड़ने की हिम्मत व आत्मविश्वास होना चाहिए। बेटियां एक सेकंड के लिए भी अंदर चल रहे गलत विचार को समर्थन न करें। डॉक्टर आर्य ने आगे कहा कि महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जैसे सेल्फ सुरक्षा ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस क्लासेस और सक्षमता विकास कार्यक्रम। पुलिस अधीक्षक, रमेश कुमार ने छात्राओं को समझाया कि जहां कहीं भी ग़लत गतिविधि की भनक लगे तो उसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए व ना ही छुपाना चाहिए बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए। जागरूक रह कर कई अपराध रोके जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने समझाया कि लड़कियों को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि डटकर असामाजिक तत्वों का सामना करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ नीलम दाहिया व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शाईना तहरिया मौजूद रहे।