Events and Activities Details |
Room Decoration Competition Organized in Hostel
Posted on 30/09/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के सरस्वती छात्रावास में 28 सितंबर प्राचार्य डॉ आशा सहारण जी के सानिध्य में छात्रावास में कमरा डेकोरेशन की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसमें छात्रावास की लगभग 60 छात्राओं की भागीदारी रही। प्राचार्य डॉ आशा सहारण जी ने छात्राओं को अपने कमरों को साफ - सफाई और सजावटी चीजों से आकर्षक बनाने को प्रोत्साहित किया एवं छात्राओं द्वारा कमरों में की गई विभिन्न प्रकार की सजावट जैसे-कागज के फूल, गुलदस्ते, पेंटिंगस, चिजो को खूब सराहा और समय -समय पर एसी गतिविधियां कराने के लिए प्रेरित किया। छात्रावास वार्डन कुमारी बिमला देवी द्वारा यह प्रतियोगिता कराई गई इसमें छात्रावास अधीक्षक सोनिका सिहाग ,गणित प्राध्यापिका कुमारी आरज़ू का सहयोग रहा। निर्णयाक मण्डल की भूमिका श्रीमती मंजूलता, श्रीमती कविता, कुमारी मधुबाला ने निभाई। इस प्रतियोगिता में छात्राओं के कमरा नंबर 3,16,14 ने र्कमश प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
|