Events and Activities Details
Event image

One Day NSS Camp


Posted on 21/11/2024

राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य श्री सतबीर सिंह सांगा जी के दिशा निर्देशन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन 19.11.2024 को किया गया। इस शिविर की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य तथा पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य कैलाश चंद्र शर्मा तथा उपप्राचार्या डॉ एलिजा कुंडू व एन एस एस इकाई प्रथम की संयोजिका वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका कुमारी हीना ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की छात्राओं को अभिप्रेरित किया। इसके बाद आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की संपूर्ण गीता मात्र डेढ अक्षर कर्म में सिमट जाती है। मनुष्य को अपने जीवन में कर्म करना चाहिए और पाखंडों से दूर रहना चाहिए। इस शिविर में महाविद्यालय की 120 छात्राओं ने भाग लिया। इस शिविर में महाविद्यालय की छात्राओं ने सफाई अभियान शुरू किया।छात्राओं ने नृत्य तथा गीत और देशभक्ति पर एक कविता भी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र शर्मा जी ने महाविद्यालय की इंटर जोनल युवा महोत्सव में विजेता छात्राओं को स्वयं द्वारा संचालित दी हेल्पिंग हैंड सोसायटी की तरफ से नकद पुरस्कार और पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन NSS प्रोग्राम ऑफिसर हीना पाहुजा और मधुबाला मैडम और NSS समिति के सदस्य डॉ राकेश तथा सुमन बाला के सहयोग से संपन्न हुआ।