News Details
News image

Press Conference


Posted on 23/12/2023

22.12.2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय,हिसार में प्राचार्य डॉ रमेश आर्य की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मीडिया प्रभारी डॉ वसुंधरा द्वारा प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य, वरिष्ठ स्टाफ सदस्य और मीडिया के सम्मानित सदस्यों के औपचारिक स्वागत के साथ हुई। कांफ्रेंस के दौरान प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने बताया कि महाविद्यालय के विकास के लिए स्टाफ के सुझावों को साथ लेकर कुछ विकास कार्यों की नयी पहल करना चाहते है । सबसे पहले महाविद्यालय में छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए “काउंसलिंग सेल” बनाने का प्रस्ताव रखा गया है । इसी के साथ एक “मेमोरी लैब” बनायी जायेगी । इस लैब में छात्राओं को ब्रेन की साइंस समझने और विकसित करने के लिए 5 दिवसीय कार्यशाला करवाई जाएगी जिसमें सर्टिफिकेट भी दिये जाएँगे। इसके लिए “विजडम ऑफ़ माइंड” संस्था के साथ एमओयू साइन किया जाएगा । साथ ही डॉ आर्य ने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए “डॉ अब्दुल कलाम सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस” रिसर्च सेल बनायी जायेगी । यह सेल शिक्षक सदस्यों की अनुसंधान कौशल को विकसित करने का कार्य करेगी । इसी कड़ी में डॉ आर्य ने कहा की महाविद्यालय में छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा । इसी के साथ पूर्व छात्राओं के लिए अलुमनी मीट और कन्वोकेशन का भव्य स्तर पर आयोजन किया जाएगा । साथ ही महाविद्यालय स्टाफ के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक वेलनेस सेंटर भी बनाया जाएगा और “मल्टीमीडिया स्टूडियो” का निर्माण किया जाएगा । छात्राओं की पानी की समस्या दूर करने के लिए सेंट्रलाइज्ड आरओ सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा । इसी के साथ डॉ आर्य ने बताया की पर्यावरण पर राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । महाविद्यालय द्वारा अलग अलग उद्योगों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन भी किए जाएँगे । अंत में प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालयों की फैकल्टी के लिए संकाय विकास कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी क्योंकि फैकल्टी के विकास से कॉलेज का विकास होगा । इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ एलिज़ा कुंडू, कौंसिल सदस्य डॉ नीलम दहिया, श्री सतीश सिंगला, डॉ नीलम रानी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।