News Details |
Sanskrit Essay Writing Competition Organized by Sanskrit Department
Posted on 12/11/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में 9 नवंबर, 2022 को कॉलेज प्राचार्या डॉ आशा सहारन की देखरेख में परोपकार, सत्संगति, मम प्रिय कवि, मम प्रिय पुस्तकम् आदि विभिन्न विषयों पर "संस्कृत निबंध लेखन" प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विभिन्न संकाय की 27 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ आशा सारण ने छात्राओं को बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से लेखन कौशल का विकास तो होता ही है इसके साथ - साथ छात्राएं भारतीय संस्कृति तथा साहित्य को अच्छी तरह से जान सकें तथा समझ सके क्योंकि संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है व सबसे प्राचीन भाषा है। स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा कल्पना ने प्रथम ,सुमन ने द्वितीय व शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार व डॉ गीता देवी मौजूद रहे।
|