News Details |
University Inspection
Posted on 09/06/2025
दिनांक 07.06.2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार की इंस्पेक्शन टीम ने महाविद्यालय के बीएससी फिजिकल साइंस, बीएससी लाइफ साइंस , बीए ज्योग्राफी ऑनर्स, M.Com एवं MA English कोर्सेज के लिए निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम के संयोजक गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग से सेवानिवृत प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग से डॉक्टर तरुणा और हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार से डॉ मोनिका ने सदस्य की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतबीर सिंह सांगा , महाविद्यालय के यूनिवर्सिटी कार्यों के डीन प्रोफेसर सतीश सिंगला, सहायक डीन प्रोफेसर अमित बंसल, मैडम शायना ने निरीक्षण पर आए टीम के सदस्यों का स्वागत किया। प्रोफेसर देवेंद्र कुमार,डॉ तरुण एवं डॉ मोनिका और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा ने महाविद्यालय का दौरा करके सभी विभागों का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के सभी विभागों के फैकल्टी मेंबर के साथ बातचीत की और विभागों के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर का जायजा लिया। गौरतलब है कि राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में पूरा कैंपस वाई-फाई सहित 50 एमबीपीएस इंटरनेट लीज लाइन, कंप्यूटर लैब गणित विभाग और वाणिज्य विभाग की कंप्यूटर लैब, इंग्लिश लैंग्वेज लैब, पार्क, वाटर कूलर ,RO System, सोलर सिस्टम से लैस है। छात्राओं के लिए अलग से छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। निरीक्षण पर आई टीम ने महाविद्यालय में छात्राओं को प्रदान किए जाने वाली सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर की सराहना की और के प्राचार्य और समस्त स्टाफ को बधाई दी।
|