News Details |
Statue of Maa Saraswati
Posted on 01/10/2023
दिनांक 28.09.2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ के सहयोग से माँ सरस्वती की भव्य मूर्ति का अनावरण प्राचार्य श्री एस.एस.ढ़ांडा के कर कमलों से किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक प्राचार्य डॉ अमित कौशिक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ किया जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने आहुति दी ।इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस एस ढाँढा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मूल्य प्रवाह पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय में सरस्वती माँ की प्रतिमा का अनावरण किया गया ताकि छात्राओं और अध्यापकगण के अंदर नैतिक मूल्य और संस्कारों को पोषित एवं सुदृढ़ किया जा सके ।और यह सब संपूर्ण महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा एकत्रित राशि से संभव हो पाया है । प्राचार्य ने बताया की सन् 2003 में जब इस महाविद्यालय की स्थापना की गई तब भी हिसार शहर के प्रबुद्धजनों की सहयोग राशि से की गई और आज 20 वर्षों के बाद भी इसी परंपरा को क़ायम रखते हुए सरस्वती माँ की मूर्ति की स्थापना भी समस्त स्टाफ की सहयोग राशि से ही की गई । यह मूर्ति अलवर के शिल्पकारों द्वारा बनायी गई । छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की । सबसे पहले माँ सरस्वती की वंदना की गई । उसके बाद गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात् सामूहिक नृत्य से माँ सरस्वती का वंदन किया । अंत में प्राचार्य श्री एस.एस. ढाँढा ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण में लम्बे समय से सरस्वती मां की प्रतिमा की कमी महसूस थी। जिसकी आज पूर्ति हुई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करने से सुकून और आत्मानुभूति होती है,उसी प्रकार महाविद्यालय में आनी वाली छात्राओं एवं स्टाफ को इस प्रतिमा के दर्शन करने के बाद विद्या और विनय की अनुभूति होगी। छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में श्रेष्ठ संस्कारों का अनुकरण कर छात्राएं उन्नति की ओर अग्रसर हों। छात्राएं अनुशासित और कृतज्ञ बन राष्ट्र उत्थान में सहभागी बनें। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहीं।
|