News Details
News image

Inter-College Psychology Quiz


Posted on 27/05/2022

दिनांक 26-05-2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में मनोविज्ञान विभाग द्वारा इंटर कॉलेज क्विज कंपटीशन करवाया गया, जिसमें विभिन्न जिलों से 12 टीमों ने भाग लिया।एक टीम में 3 सदस्य रखे गए और यह कुल 8 राउंड में संपन्न हुई। प्रथम स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार, द्वितीय स्थान पर मनोविज्ञान विभाग GJUS&T की टीम और तृतीय स्थान राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी की टीम ने प्राप्त किया ।