News Details
News image

Talent Search Competition


Posted on 22/10/2022

दिनांक 21.10.2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणवी चुटकला सम्राट आजाद दूहन और दूरदर्शन के निर्देशक डॉ पवन ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि आजाद दूहन ने छात्राओं को कहा कि आज की युवा पीढ़ी बड़े बुजुर्गों के पास न बैठकर, अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर व्यतीत करती है जिसके कारण वे अपने संस्कार एवं संस्कृति से दूर होते जा रही हैं। उन्होंने चुटकुलों के माध्यम से छात्राओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभिप्रेरित किया और हरियाणा की संस्कृति और सभ्यता को सहेज कर रखने के लिए प्रोत्साहित किया। आजाद दूहन ने हंसी के फव्वारे छोड़कर लड़कियों को खूब हंसाया।कार्यक्रम के संयोजक सहायक आचार्य श्रीमान सतबीर रहे। प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, कि आप सभी छात्राएं अनुशासन में रहकर नियमित रूप से पढ़ाई करते हुए आगे बढ़े। साथ ही व्यक्तित्व के विकास के लिए काॅलेज में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा , कला ईश्वर की देन है और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे न केवल व्यक्तित्व का विकास होगा बल्कि छिपी हुई प्रतिभा भी बाहर निकल कर सामने आएगी। कार्यक्रम में गायन, नृत्य, काव्य पाठ,भाषण एवं हरियाणवी स्किट आदि प्रतियोगिताएं हुई। जिसका परिणाम इस प्रकार है, जर्नल साॅग में कला स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा प्रथम, द्वितीय कृष्णा व तृतीय स्थान लक्ष्मी ने प्राप्त किया। हरियाणवी डांस में ऋतु प्रथम, रितिका द्वितीय व सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणवी फाॅक डांस में रीतिका प्रथम, ममता द्वितीय व कुसुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ में वंदना प्रथम, ऋतु द्वितीय व पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में ऋतु प्रथम व वंदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंत में प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने छात्राओं ने प्रतिभा खोज जैसी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजित करवाने के लिए वायदा किया । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ कमलेश ने सुन्दर ढंग से किया।इस अवसर पर उप-प्राचार्या डाॅ.एलिजा कूंडू , डाॅ जगदीप चहल , श्रीमान सतीश सिंगला , डाॅ शशि कला व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद दूहन व डॉ पवन ने विश्वविद्यालय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं 5100/रूपए व 11000 रूपए देने की घोषणा की। छात्राओं ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।