News Details |
MOU between GCW, Hisar and GC, Nalwa
Posted on 25/03/2024
19.03.2024 को राजकीय महाविद्यालय नलवा और राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार के बीच सहमति ज्ञापन तैयार किया गया । विधिक पत्र पर राजकीय महाविद्यालय नलवा की प्राचार्या डॉ कमलेश दुहन, एमओयू कोऑर्डिनेटर श्रीमती निर्मला आर और राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य, एमओयू ऑर्डिनेटर प्रोफेसर सतीश सिंगला ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार के उपप्राचार्य डॉ एलिजा कुंडू, एसोसिएट प्रोफेसर श्री विपिन बब्बर,कॉमर्स विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वसुंधरा,भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने बताया की यह एमओयू दोनो संस्थाओं के लिए विकास के आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रकार के एमओयू छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं जिससे छात्राओं तक अन्य जानकारियां व सुविधा पहुंच सके। एमओयू साइन करने के दौरान राजकीय महाविद्यालय नलवा की प्राचार्या डॉ कमलेश दुहन ने विश्वास दिलाया कि हमारा महाविद्यालय राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार को हर तरह से पूर्ण सहयोग करेगा।
|