News Details |
MOU between GCW, Hisar and Green-Hisar-Fit-Hisar Foundation
Posted on 24/04/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार व ग्रीन हिसार, फिट हिसार फ़ाउंडेशन के बीच सहमति ज्ञापन हुआ। इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि महाविद्यालय पर्यावरण सुरक्षा में हमेशा से काम करता रहा है। डॉ. आर्य ने आगे कहा कि पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के कार्य में संलग्न रहना चाहिए। इस दिशा में और सकारात्मक प्रयास के लिए महाविद्यालय ने ग्रीन हिसार फिट हिसार संस्था के साथ सहमति ज्ञापन किया ताकि दोनों संस्थाएँ इस दिशा में आगे भी मिलकर काम कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के सहयोग से पहले भी महाविद्यालय द्वारा धाँसू गाँव में पौधारोपण करवाया जा चुका है और आगे भी इसी तरह प्रयासरत रहेंगे। ग्रीन हिसार फिट हिसार की तरफ़ से इस ज्ञापन पर डॉ रमेश भट्टी, श्री राजेंद्र सिंह, श्री चंद्रकांत व श्री देवेंद्र रोहिल्ला ने हस्ताक्षर किए। डॉ रमेश भट्टी ने संस्था के कार्य के बारे बताते हुए कहा कि संस्था पिछले कुछ सालों से लगातार प्रतिदिन पौधारोपण का कार्य कर रही है व पर्यावरण से जुड़े अन्य कार्य भी कर रही है। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हिना पाहुजा व शाईना तहरिया मौजूद रहे।
|