News Details
News image

Workshop on "How to Decorate Home using Waste Material" organized by Women Cell


Posted on 28/10/2021

राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से "वेस्ट मेटिरियल से कैसे घरों को सुसज्जित किया जा सकता जाता है" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रशिक्षक के तौर जितेन्द्र ने छात्राओं को अपशिष्ट पदार्थों द्वारा घर को राजस्थानी कला से कैसे सजाया जा सकता है, उसके बारे में छात्राओं को जानकारी दी।इस कार्यशाला में एक सौ दस छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।