News Details
News image

Video Making Competition on "My College My Pride"


Posted on 21/01/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार द्वारा "मेरा महाविद्यालय मेरा गौरव" विषय पर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बारह स्टाफ सदस्यों ने स्वनिर्मित सुंदर वीडियो भेजकर भाग लिया। सभी स्टाफ सदस्यों ने इन वीडियो को देखा और गतिविधि का आनंद लिया। विजेताओं का चयन सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा दिए गए मतों के आधार पर किया गया। श्री योगेश और श्री दिलावर सिंह ने शारीरिक शिक्षा की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एलिजा कुंडू की देखरेख में मतों की गिनती की। कंप्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर अमित बंसल द्वारा बनाए गए वीडियो को प्रथम पुरस्कार, रसायन विज्ञान की सहायक प्रोफेसर श्रीमती परवीन रानी द्वारा बनाए गए वीडियो को द्वितीय पुरस्कार और गैर शिक्षण स्टाफ सदस्य मनोज कुमार द्वारा बनाए गए वीडियो को तीसरा पुरस्कार मिला। प्राचार्या, डॉ. आशा सहारन ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि "नए विचारों का निर्माण करते रहें और आनंद लेते रहें" और विजेताओं को पुरस्कार वितरित करें।