News Details
News image

Sketch Making Competition Organized by the Economics Department


Posted on 10/10/2023

"सुंदर स्केच बनाकर डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन जी को दी श्रद्धांजलि" 7 अगस्त 1925 को जन्मे डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन जी का देहांत 28 सितंबर 2023 को हुआ । इनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में प्राचार्य डॉक्टर सुंदर सिंह ढांडा के संरक्षण में अर्थशास्त्र सब्जेक्ट समिति द्वारा हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन विषय पर स्केच बनाओ प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 06.10.2023 को करवाया गया । भाषण प्रतियोगिता में हिमांशी ने प्रथम रीना ने द्वितीय और मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्केच बनाओ प्रतियोगिता में निशा प्रथम , ईशा द्वितीय और नीरू तृतीय स्थान पर रही।छात्राओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कृषि क्षेत्र में उनके योगदान से अवगत करवाया। 1960 के दशक में डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन जी के प्रयास से आई हरित क्रांति से कृषि उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हुई। भारत आयातकर्ता से निर्यातकर्ता के रूप में उभरकर सामने आया। डॉक्टर शशि कला यादव, कुमारी मधुबाला और श्रीमती रेणु सोढ़ी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । प्राचार्य महोदय ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता ने हरित क्रांति और डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन जी के देश के योगदान का संक्षिप्त परिचय देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर अर्थशास्त्र आचार्या बिमला देवी ने तथ्यों के आधार पर स्वामीनाथन जी के कृषि क्षेत्र में योगदान और इसका जीडीपी पर प्रभाव को बताया व हरित क्रांति के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर लगभग 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।