News Details |
The Startup Project named "White Button Mushroom" of Monika, student of BCom-Final registered through SAAC.
Posted on 25/06/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की बी.काम की तृतीया वर्ष की छात्रा मोनिका ने अपना व्हाइट बटन मशरूम के बिजनेस का स्टार्टअप एक्सीलरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से पंजीकरण करवाया। छात्रा ने अपने स्टार्टअप का नाम "काजला मशरूम फार्म" रखा है जिसका उद्देश्य सस्ते रेट पर अच्छी गुणवत्ता वाले मशरूम उपलब्ध करवाना है। इसके माध्यम से छात्रा का प्रयोजन अपने काजला गांव के व्यक्तियों को रोज़गार उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाना है। महाविद्यालय की इस छात्रा का चयन एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट क्लब की सायोंजिका हीना पाहुजा द्वारा एक आइडिया प्रेजेंटेशन कंपटीशन मे किया गया था। इसके बाद उसके आइडिया को स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर के अध्यक्ष मंजीत सिंह के समक्ष रखा गया। व्यवसाय का आरंभ आने वाले मशरूम के सीजन मे घर से ही करेगी। महाविद्यालया की प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने भी छात्रा की इस उपलब्धि पर उसकी सराहाना की और व्यवसाय को भविष्य मे विकसित होने के लिए शुभकामनाएं दी।
|