News Details
News image

Convocation Function on 22.03.2024


Posted on 13/03/2024

राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में दस साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा- प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार द्वारा दिनांक 22 मार्च, 2024 को चौ रणबीर सिंह ऑडिटोरियम, गुरु जंबेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में भव्य दिव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा l यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि इस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर प्रो नरसी राम बिश्नोई, वाईस चांसलर, गुरु जंबेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार शिरकत करेंगे। प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन महाविद्यालय में 10 वर्ष बाद किया जा रहा है। इस समारोह के आयोजन के लिए महाविद्यालय सभी सदस्यगण तैयारियों में बड़े ज़ोर-शोर से लगे हुए है । प्राचार्य ने बताया की पूर्व छात्राओं को सूचना सोशल मीडिया के द्वारा भेज दी गई है और इसके साथ महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी पूर्व छात्राओं को आमन्त्रण पत्र भी भेज दिए गए है । इस समारोह में पिछले दस वर्ष की स्नातक व स्नातकोत्तर छात्राओं को उपाधि से विभूषित किया जाएगा । इस समारोह का आयोजन भारतीय संस्कृति के अनुरूप किया जायेगा । अतः इस समारोह के माध्यम से छात्राएँ अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भी जानेंगी । इस समारोह को लेकर छात्राओं में बहुत ही उत्साह का माहौल बना हुआ है, क्योंकि हर छात्रा के मन में यह जिज्ञासा होती है कि वह किसी माननीय मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा ही स्नातक या स्नातकोत्तर की अपनी उपाधि को ग्रहण करे । दीक्षांत समारोह की कमेटी के अध्यक्ष डॉ विजेंदर बैनीवाल ने बताया की हमने दीक्षांत समारोह की लगभग तैयारी पूर्ण कर ली हैं । प्राचार्य के साथ मीटिंग में कॉलेज कौंसिल के सदस्य, मीडिया प्रभारी डॉ वसुंधरा, श्री विपिन बब्बर एवं महाविद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।