News Details |
Won Bronze Medal in All India Inter University Wushu Championship
Posted on 21/02/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की बीए जियोग्राफी ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा सावन कुमारी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतिस्पर्धा जम्मू विश्विद्यालय में 13 फरवरी से 17 फरवरी 2024 को संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य , शारीरिक शिक्षा की विभागाध्यक्ष डॉ एलिजा कुंडू, वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री सतीश सिंगला, प्रो विपिन बब्बर , एनएसएस कोऑर्डिनेटर मैडम हीना ने विजेता छात्रा कुमारी सावन को इस शानदार जीत पर बधाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य जी ने बताया कि खेलों के बिना विद्यार्थियों का जीवन अधूरा होता है। खेल हमारे जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम की भावना लाते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज दयाल डीन, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय, गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय हिसार भी उपस्थित रहे।
|