News Details |
Retirement of Prof. Eliza Kundu
Posted on 02/03/2025
दिनांक 28 फरवरी 2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की प्रोफेसर डॉ एलिजा कुंडू सेवानिवृत हुई । इसके उपलक्ष्य में महाविद्यालय के समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस विदाई पार्टी के मुख्य अतिथि डॉ एलिजा कुंडू रही ।डॉ एलिजा कुंडू ने 28 वर्षों से उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं । डॉ एलिजा के सफल नेतृत्व में राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की छात्राओं ने न केवल राज्य और राष्ट्रीय स्तर अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की छात्राओं को इतना काबिल बनाया की छात्राओं ने खेल क्षेत्र में देश विदेश में अपना और महाविद्यालय का नाम हमेशा रोशन किया है। डॉ एलिजा कुंडू ने कार्यस्थल पर सभी प्राध्यापकों में सकारात्मक माहौल बनाएं रखा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा ने सेवानिवृति के अवसर पर मैडम एलिजा कुंडू और उनके परिवार के सदस्यों का स्वागत किया और मैडम के द्वारा किया गए कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने स्टेज पर मैडम के साथ अपने अनुभव व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में मंच संचालन मैडम शाइना तेहरिया और सतबीर सर ने किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विषय की सभी छात्राएं भाव विभोर हुई और मैडम एलिजा कुंडू को सेवानिवृति की बधाई दी। इस अवसर पर डॉ एलिजा कुंडू के परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए। महाविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने मिलकर प्राचार्य डॉ एलिजा कुंडू को बधाई देकर उनके आने वाले जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और उन्नति की शुभकामनाएं दी और नम आंखों से विदाई दी।
|