News Details |
Health Checkup Camp
Posted on 22/09/2022
18.09.2022 को प्रधान मंत्री पोषण अभियान के "पोषण माह " के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड क्रॉस सोसाइटी के सयुंक्त प्रयासो से हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल की तरफ से 12 सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय का दौरा किया। इस हेल्थ चेकअप कैम्प में CBC, डेंगू, मलेरिया, हेपटाइटिस C, COVID आदि बीमारियों की जाँच के लिए ब्लड sample लिए गए।महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा सहारन ने बताया कि आजकल विभिन्न बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके चलते यह कैम्प लगवाया गया ताकि समय पर बीमारियों का पता लगाकर इलाज करवाया जा सके। इस कैम्प के दौरान कुल 80 छात्रों व अध्यापकों के sample एकत्रित किए। कैम्प को लगवाने मे NSS कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रोफेसर परवीन चहल व सहायक प्रोफेसर Shaina, NSS टीम व रेड क्रॉस टीम का विशेष योगदान रहा।
|