News Details |
Patriotic Song or Bhajan Competition under "Har Ghar Tiranga" Program organized by Music Department
Posted on 09/08/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार के संगीत विभाग और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्या डॉ आशा सहारण जी के मार्गदर्शन में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत देश भक्ति गीतों और भजनों की राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में मनीषा, (के॰एम॰ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नरवाना,हरियाणा) प्रथम, आंचल रानी(एफसी कॉलेज, हिसार,हरियाणा) द्वितीय और प्रगति शर्मा (शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश) तृतीय स्थान पर रही।
|