News Details |
Orientation Program for Freshers Students will be held on 23.07.2024
Posted on 20/07/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार 23/07/2024 को प्रथम वर्ष के विधार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। मीटिंग के दौरान, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि ओरिएंटेशन के दौरान, विधार्थियों को संकाय और स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ मेंटर्स से मिलने का मौका मिलता है। विधार्थी ओरिएंटेशन के दौरान सब्जेक्ट्स तथा कक्षाओं के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा, ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान, महविद्यालय परिसर, शैक्षणिक संसाधनों, विधार्थी सहायता सेवाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, क्लबों, अनेक छात्रवृतियों, विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधिओं के बारे में जानने का मौका मिलता है। सभी विधार्थियों को नए सहपाठियों से मिलने का अवसर मिलता है। महाविद्यालय परिवार की तरफ से सभी विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के साथ इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर एलिजा कुंडू, डॉ. नीलम दहिया, श्री सतीश सिंगला. डॉ. नीलम कुमारी, डॉक्टर शशिकला यादव, तथा प्रोग्राम की कनवीनर डॉ. अनीता तनेजा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। फोटो संलग्न है।
|