News Details
News image

MOU between GCW, Hisar and Sajag


Posted on 24/04/2024

राजकीय महिला महाविधालय व स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग के बीच सहमति ज्ञापन हुआ। इसमें सजग की तरफ़ से अध्यक्ष सत्य पाल अग्रवाल, महासचिव सत्य प्रकाश आर्य सहित रतन बंसल खेड़ा वाले, अनिल सिंगला मंगाली वाले शामिल हुए। महाविद्यालय की तरफ़ से प्राचार्य डॉ रमेश आर्य द्वारा ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। डॉ. आर्य ने बताया कि आज के आधुनिक युग में विशेषकर युवा मानसिक तनाव झेल रहा है और इसलिए हमने इसके समाधान पर कार्य करना होगा। दोनों पक्ष विद्यार्थियों के आध्यात्मिक, मानसिक व शारीरिक उत्थान के लिए नए उपायों पर मिलकर आगे बढ़ेंगे। डॉक्टर आर्य ने आगे कहा कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन से ही जीवन में आनंद आएगा। सजग के अध्यक्ष सत्य पाल अग्रवाल ने बताया कि इस एम ओ यु के तहत हैप्पीनेस एंड वैलनेस वर्कशॉप का आयोजन,पर्यावरण, शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य हेतु वैदिक यज्ञ-हवन आयोजन तथा प्रशिक्षण व तनाव मुक्त खुशहाल जीवन जीने, श्रेष्ठ युवा निर्माण व श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में सहभागिता हेतु प्रशिक्षण आदि कार्य करवाए जाएँगे। इस दौरान महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से उपप्राचार्या डॉ. एलिज़ा कुण्डू, श्री सतीश सिंगला, हिना पाहूजा व शाईना तहरिया शामिल रहे।