News Details |
An Extension Lecture to make aware the students about SAAC and eKarma
Posted on 16/09/2022
15.09.2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में स्टार्टअप चैंबर ऑफ कॉमर्स (SAAC) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे SAAC के सदस्य श्री मंजीत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की आज के समय में नौकरी से ज्यादा मांग स्टार्टअप बिजनेस की है। IT sector में skill आधारित प्रशिक्षको की मांग लगातार बढ़ रही है। इनक्यूबेटर सेंटर पर स्टूडेंट्स को ग्राफिक्स डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर की छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद छात्राओं को कंपनी में जॉब प्लेसमेंट भी दी जाती है।
|