News Details
News image

First Position in Installation


Posted on 21/02/2024

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में 9 से 13 फरवरी 2024 को आयोजित 37 वी अंतर विश्वविद्यालय उत्तर – पश्चिम जान युवा महोत्सव में इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के वाणिज्य विभाग की बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा इशिता ने प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इशिता का मॉडल "सेव अर्थ सेव नेचर" पर आधारित था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य तथा गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष व फाइन आर्ट एक्टिविटीज की इंचार्ज डॉ. शशी कला यादव ने बधाई दी और बताया कि छात्रा ने यह मॉडल बहुत मेहनत से तैयार किया था। डॉ रमेश आर्य ने बताया की कलात्मक और सृजनात्मक गतिविधियों से विद्यार्थी अंदर से अभिप्रेरित होता है । इससे उसमें आत्मविश्वास तथा कौशल विकसित होता है । इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी का चहुमुखी विकास होता है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनता है जिससे वह अन्य विद्यार्थियों को एक उदाहरण बनाकर प्रेरित भी करता है।