News Details
News image

National Level PPT Making Competition Organized by Computer Science Department


Posted on 12/02/2022

11.02.2021 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में “International day of Women and Girls in Science” मनाने के लिए कंप्यूटर विज्ञान विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की पीपीटी मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई| पीपीटी बनाने के लिए निम्नलिखित विषयों का चयन किया गया। 1. विज्ञान में भारतीय महिलाओं का योगदान। 2. ग्रामीण भारत में आईटी संसाधनों का उपयोग- चुनौतियां और समाधान। जिसमे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल परदेश, और उत्तराखंड से 22 स्टूडेंट्स ने पीपीटी बना कर ऑनलाइन सबमिट की। इस प्रतियोगिता में अचिंत सरदाना, छात्र एम.टेक खाद्य एवं प्रौद्योगिकी , गुरु जम्भेश्वर विश्व विद्यालय हिसार ने प्रथम स्थान, अंजलि चौधरी , बीएससी तृतीय , गुरु गोबिंद सिंह कन्या महाविद्यालय सेक्टर 26 चंडीगढ़ ने द्वितीया और निकिता, बीएससी द्वितीय , गुरु गोबिंद सिंह कन्या महाविद्यालय सेक्टर 26 चंडीगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कम्पटीशन से छात्राओ को विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओ की भागीदारी से प्रोत्साहन मिलता है।