News Details |
An Extension lecture on “Financial Investment” Organized by IQAC in collaboration with Dainik Jagran, Hisar
Posted on 28/05/2022
दिनांक 28.05.2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार मे सभी टीचिंग और नॉन्सटीचिंग स्टाफ के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का आयोजन महाविद्यालया के IQAC और दैनिक जागरण,हिसार द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का विषय फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट था जिसका मुख्य उद्देश्य स्टाफ की फाइनेंस लिटरेसी और अवेयरनेस को बड़ाना था। मुख्या वक्ता के तौर पर दैनिक जागरण की ओर से श्री अरूण शुक्ला,डेप्यूटी मैनेजर ,श्री रोहित कुमार जैन, फाइनेंसियल एडवाइजर KOLCAP khazana से और श्री विपिन शर्मा,एचडीएफसी रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में स्टाफ को फाइनेंशियल नियोजन और भविष्य मे इन्वेस्टमेंट के विभिन्न सेविंग स्कीम्स की जानकारी दी।महाविद्यालय के कुल 73 स्टाफ ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
|