News Details |
Haryana Day Celebration
Posted on 07/11/2022
हरियाणा दिवस के उपलक्ष में हरियाणा की संस्कृति को दर्शाने के लिए “हरियाणवी होने पर गर्व” कार्यक्रम का आयोजन 02.11.2022 को किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें हरियाणवी लोकगीत, रागनी, हरियाणवी डान्स एवं रैम्प वॉक प्रमुख रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने कहा की 1 नोवेम्बर हरियाणा दिवस पर अवकाश होने के कारण महाविद्यालय में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज के समय में हम सभी को अपने राज्य एवं अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए । इसी के लिए समय समय पर ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे । इस समारोह का संचालन बीएससी तृतीय की छात्रा भावना ने हरियाणवी अन्दाज़ में बड़े ही लुभावने ढंग से किया । इसके बाद बीऐ प्रथम की छात्रा गरिमा ने हरियाणवी भजन “पानी में मिले पानी” की मधुर प्रस्तुति दी । छात्राओं के ग्रूप डान्स ने सभी का मन मोह लिया । छात्राएँ रितिका, ममता और निकिता ने अपने हरियाणवी सोलो डान्स से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । हरियाणवी लघु नाटिका “हरियाणा में प्रेम विवाह” द्वारा छात्राओं ने आज के समय में प्रेम विवाह और इसका समाज में माता पिता की इज़्ज़त पर असर पर प्रकाश डाला व सभी को माता पिता की प्रतिष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया। इसी के साथ छात्राओं के हरियाणवी ज्ञान जाँचने के लिए हरियाणवी लोकोक्तियाँ एवं हरियाणा सामान्य ज्ञान पर प्रश्न भी पूछे गए । कार्यक्रम का समापन सभी छात्राओं एवं स्टाफ़ द्वारा हरियाणवी वेशभूषा में रैम्प वॉक से किया जिसमें हरियाणा के विभिन्न परिधानों, आभूषणों एवं अन्य सामग्री का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं एवं स्टाफ़ ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया । समारोह को सफल बनाने में डॉ सत्येन्द्र यादव, डॉ प्रियंका, डॉ किरण, ममता एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शयना व एनएसस स्वयमसेवको व अन्य स्टाफ़ का योगदान रहा ।
|