News Details
News image

Poster Making Competition on "Har Ghar Tiranga" organized by Wall Magazine Committee


Posted on 12/08/2022

"हर घर तिरंगा" थीम के तहत "वाँल मैगजीन कमेटी" के द्वारा 10.08.2022 को "पोस्टर मेकिंग" प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।कमेटी संयोजक डॉ प्रियंका सिंगला ने छात्राओं को पोस्टर मेकिंग के विभिन्न तरीके बता कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया ।कॉलेज प्राचार्या ने समय-समय पर होने वाले इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राओं को उत्साहित किया । इस प्रतियोगिता में बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा जोयल प्रथम ,जियोग्राफी ऑनर्स की छात्रा सँजना कुमारी द्वितीय व बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा काजल तृतीय स्थान पर रही।