News Details |
MOU Between GCW, Hisar and GC, Siwani
Posted on 06/01/2024
3.01.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार ने सेठ मेघराज जिन्दल राजकीय महाविद्यालय सिवानी के साथ एक पांच वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य तथा राजकीय महाविद्यालय सिवानी के प्राचार्य डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय,हिसार और राजकीय कॉलेज सिवानी के मध्य ज्ञान सांझा करने का हुआ समझौता हुआ हैं। इस समझौते के तहत अगले पांच वर्षों तक दोनों कॉलेजों में सांझा रूप से स्टूडेंट एक्सचेंज और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाएंगे। दोनों महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एकेडमिक रिसोर्सेज को भी सांझा करेंगे। भविष्य में दोनों कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर्स मिलकर सेमिनार, कांफ्रेंस और ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्टों पर भी काम करेंगे। इस समझौते के को-ऑर्डिनेटर कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश सिंगला के अनुसार इससे आगामी पांच वर्षों तक दोनों कॉलेजों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपस में ज्ञान का आदान प्रदान करने का अवसर मिलेगा।
|