News Details
News image

Yoga Day Celebration and Plantation Drive


Posted on 07/06/2025

राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में दिनांक 06 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के द्वारा योग करके योग दिवस मनाया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा ने योग के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि हम सब मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं — एक ऐसा दिन जो हमें हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर योग की महत्ता का स्मरण कराता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से वर्ष 2015 से यह दिन पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जीवनशैली का उत्सव है।योग केवल व्यायाम नहीं है। यह शरीर, मन और आत्मा का संतुलन है। आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में जब हम तनाव, चिंता और अस्वस्थ जीवनशैली से जूझ रहे हैं, ऐसे में योग हमें मानसिक शांति और शारीरिक तंदुरुस्ती प्रदान करता है। योग हमें स्वस्थ शरीर, शांत मन और सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर करता है। एक विद्यार्थी के रूप में, आपकी दिनचर्या में योग का समावेश न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करेगा, बल्कि आपकी पढ़ाई में एकाग्रता और स्मरणशक्ति को भी बढ़ाएगा। आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे। सिर्फ योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि हर दिन कुछ समय निकालकर योगाभ्यास करेंगे। प्रोफेसर डॉ शशिकला यादव और मैडम हीना पाहुजा ने योग प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए समस्त स्टाफ सदस्यों को योग करवाया | इसके पश्चात प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा , NSS प्रोग्राम अधिकारी मैडम हीना पाहुजा, NSS की छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने महाविद्यालय प्रांगण में 25 छायादार पौधे लहगाये जिसमे पीपल , बरगद, सवांजना , नीम ,तुलसी , बकैन , जामुन के वृक्ष शामिल थे |