News Details |
An Extension Lecture Organized by NSS and Red Cross
Posted on 08/02/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में एक विस्त्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के असिस्टेंट सेक्रेटेरी श्री सुरेंद्र श्योरान और श्री कुलदीप ने ब्तोर मुख्य अतिथि शिरकत की । कार्यक्रम के दौरान श्री श्योरान ने छात्राओं को सकारात्मक विचारधारा रखने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि आज के समय में तनाव एक बहुत बड़ी बीमारी का रूप ले चुका है, श्री सुरेंद्र ने छात्राओं को तनाव मुक्त जीवन जीने के गुर सिखाए । लेक्चर के दौरान छात्राओं ने भी मुख्य अतिथि से सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए । इस दौरान छात्राओं ने कोरोना महामारी पर जागरूकता फैलाने के लिए एक नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही साथ रेड क्रॉस की तरफ़ से कोरोना महामारी के समय कार्य करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
|